"मन्वन्तरम्" इत्यस्य संस्करणे भेदः

No edit summary
No edit summary
पङ्क्तिः २:
'''मन्वन्तरम्''' <ref>[http://www.sacred-texts.com/the/sd/sd1-2-07.htm Manuantara] [[The Secret Doctrine]] by [[H. P. Blavatsky]], Vol. 1, p. 368, THE DAYS AND NIGHTS OF BRAHMA, THIS is the name given to the Periods called MANVANTARA (Manuantara, or between the Manus) and PRALAYA (Dissolution); one referring to the active periods of the Universe, the other to its times of relative and complete rest -- according to whether they occur at the end of a "Day," or an "Age" (a life) of Brahma. These periods, which follow each other in regular succession, are also called Kalpas, small and great, the minor and the Maha Kalpa; though, properly speaking, the Maha Kalpa is never a "day," but a whole life or age of Brahma, for it is said in the Brahma Vaivarta: "Chronologers compute a Kalpa by the Life of Brahma; minor Kalpas, as Samvarta and the rest, are numerous." In sober truth they are infinite; as they have never had a commencement, i.e., there never was a first Kalpa, nor will there ever be a last one, in Eternity.</ref>, [[मनु]] <ref name=Manu/>, हिन्दू धर्म अनुसार, मानवता के प्रजनक, की आयु होती है. यह समय मापन की खगोलीय अवधि है. मन्वन्तर एक संस्कॄत शब्द है, जिसका संधि-विच्छेद करने पर = मनु+अन्तर मिलता है. इसका अर्थ है मनु की आयु<ref>[http://namahatta.org/en/node/6996 श्रीमद-भग्वतम 3.13.14-16]</ref>.
 
ब्रह्मणा सृष्टे जगति प्रत्येकं मन्वन्तरं केनचित् एकेन मनुना रचितं प्रशासितं च भवति यः मनुः ब्रह्मणा एव सृष्टः । एकस्य मनोः मृत्योः अनन्तरं ब्रह्मा पुनः नूतनं मनुं सृजति । पुनः सृष्टिकार्यम् अनुवर्तने ब्रह्मा । विष्णुः अपि आवश्यकतानुगुणम् अवतारान् स्वीकृत्य लोकपालनकार्यं करोति । अनेन नूतनमनुना सह इन्द्रस्य सप्तर्षीनां नियुक्तिः भवति । चतुर्दश मनवः पुनस्तेषां मन्वन्तरं मेलयित्वा एकः कल्पः भवति । एतत् ब्रह्मणः एकं दिनम् इति परिगण्यते । प्रत्येकं कल्पस्य अन्त्यः प्रलयेन भवति । यस्मिन् ब्रह्माण्डस्य संहारः भवति । विरामस्य स्थितिः आगच्छति । यस्य कालस्य ब्रह्मणः रात्रिः इति कथ्यते ।
प्रत्येकं मन्वन्तरं केनचित् एकेन मनुना रचितं शासितं च भवति ।
 
प्रत्येक मन्वन्तर एक विशेष मनु द्वारा रचित एवं शासित होता है, जिन्हें [[ब्रह्मा]] द्वारा सॄजित किया जाता है. मनु विश्व की और सभी प्राणियों की उत्पत्ति करते हैं, जो कि उनकी आयु की अवधि तक बनती और चलती रहतीं हैं, (जातियां चलतीं हैं, ना कि उस जाति के प्राणियों की आयु मनु के बराबर होगी). उन मनु की मॄत्यु के उपरांत ब्रह्मा फ़िर एक नये मनु की सृष्टि करते हैं, जो कि फ़िर से सभी सृष्टि करते हैं. इसके साथ साथ [[विष्णु]] भी आवश्यकता अनुसार, समय समय पर अवतार लेकर इसकी संरचना और पालन करते हैं. इनके साथ ही एक नये [[इंद्र]] और [[सप्तर्षि]] भी नियुक्त होते हैं.
 
चौदह मनु और उनके मन्वन्तर को मिलाकर एक [[कल्प]] बनता है। यह ब्रह्मा का एक दिवस होता है। यह [[हिन्दू समय चक्र]] और [[वैदिक समयरेखा]] के नौसार होता है। प्रत्येक कल्प के अन्त में [[प्रलय]] आती है<ref>[http://www.sacred-texts.com/the/sd/sd2-1-18.htm Pralaya] [[The Secret Doctrine]] by [[H. P. Blavatsky]], Vol. 2, p. 307 THE SEVEN AND FOURTEEN MANUS.</ref>, जिसमें ब्रह्माण्ड का संहार होता है, और वह विराम की स्थिति में आ जाता है, जिस काल को ब्रह्मा की रात्रि कहते हैं।
 
इसके उपरांत सृष्टिकर्ता [[ब्रह्मा]] फ़िर से सृष्टिरचना आरम्भ करते हैं, जिसके बाद फ़िर संहारकर्ता भगवान [[शिव]] इसका संहार करते हैं। और यह सब एक अंतहीन प्रक्रिया या चक्र में होता रहता है। <ref>[http://www.sacred-texts.com/hin/manu/manu01.htm Manvantara] The Laws of Manu, ([[Manu Smriti]]), [[Sacred Books of the East]] Vol. 25, translated by [[Georg Bühler]], [[1886]], Chapter I, 79. The before-mentioned age of the gods, (or) twelve thousand (of their years), being multiplied by seventy-one, (constitutes what) is here named the period of a Manu (Manvantara). The Manvantaras, the creations and destructions (of the world, are) numberless; sporting, as it were, Brahman repeats this again and again.</ref>.
"https://sa.wikipedia.org/wiki/मन्वन्तरम्" इत्यस्माद् प्रतिप्राप्तम्