सदस्यसम्भाषणम्:Abdul ravoof/प्रयोगपृष्ठम्

थुक्य्दिदेस् सम्पादयतु

आजकल के समय में निबंध लिखना एक महत्वपूर्ण विषय बन चुका है, खासतौर से छात्रों के लिए। ऐसे कई अवसर आते हैं, जब आपको विभिन्न विषयों पर निबंधों की आवश्यकता होती है। निबंधों के इसी महत्व को ध्यान में रखते हुए हमने इन निबंधों को तैयार किया है। हमारे द्वारा तैयार किये गये निबंध बहुत ही क्रमबद्ध तथा सरल हैं और हमारे वेबसाइट पर छोटे तथा बड़े दोनो प्रकार की शब्द सीमाओं के निबंध उपलब्ध हैं। कई बार लोगो द्वारा यह प्रश्न पूछा जाता है कि आखिर निबंध क्या है? और निबंध की परिभाषा क्या है? वास्तव में निबंध एक प्रकार की गद्य रचना होती है। जिसे क्रमबद्ध तरीके से लिखा गया हो। एक अच्छा निबंध लिखने के लिए हमें कुछ बातों का ध्यान देना चाहिए जैसे कि – हमारे द्वारा लिखित निबंध की भाषा सरल हो, इसमें विचारों की पुनरावृत्ति ना हो, निबंध के विभिन्न हिस्सों को शीर्षकों में बांटा गया हो आदि। यदि आप इन बातों का ध्यान रखगें तो एक अच्छा निबंध अवश्य लिख पायेंगे। अपने निबंधों के लेखन के पश्चात उसे एक बार अवश्य पड़े क्योंकि ऐसा करने पर आप अपनी त्रुटियों को ठीक करके अपने हम अपने वेबसाइट पर कक्षा और कॉलेज विद्यार्थियों विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार के निबंध उपलब्ध करा रहे हैं| इस प्रकार के निबंध आपके बच्चों और विद्यार्थियों की अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधियों जैसे: निबंध लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता और विचार-विमर्श में बहुत सहायक हो साबित होंगे| ये सारे निबंध बहुत आसान शब्दों का प्रयोग करके बहुत ही सरल और आसान भाषा में लिखे गए हैं। इन निबंधों को कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी से समझ सकता है। हमारे वेबसाइट पर स्कूलों में दिये जाने वाले निबंधों के साथ ही अन्य कई प्रकार के निबंध उपलब्ध है। जो आपके परीक्षाओं तथा अन्य कार्यों के लिए काफी सहायक सिद्ध होंगे, इन दिये गये निबंधों का आप अपनी आवश्यकता अनुसार उपयोग कर सकते हैं। ऐसे ही अन्य सामग्रियों के लिए भी आप हमारी वेबसाइट का प्रयोग कर सकते हैं।

https://www.livius.org/articles/person/thucydides-historian/ https://www.history.com/topics/ancient-history/thucydides https://www.britannica.com/biography/Thucydides-Greek-historian

नाम थुक्य्दिदेस्
जान्म ग्रेएके
चित्रम् थे वर् थत् नेवेर् एन्द्स्
मरन् अथेन्स्
उपजीविका हिस्तोरिअन्
पूर्वगम हेरोदोतुस्
सदस्य "Abdul ravoof/प्रयोगपृष्ठम्" के सदस्य पृष्ठ पर वापस जाएँ